Daily Current Affairs & Current Affairs MCQ :-

भारत-नेपाल संयुक्त अभ्यास सूर्य किरण (Military Exercise 'SURYA KIRAN) का 15वां संस्करण पिथौरागढ़ (उत्तराखंड) में 

20 सितंबर 2021 से उत्तराखंड(Uttarakhand) के पिथौरागढ़ में भारत-नेपाल संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास सूर्य किरण (Military Exercise 'SURYA KIRAN) का 15वां संस्करण शुरू हो रहा है। इस अभ्यास के दौरान, भारतीय सेना की एक इन्फैंट्री बटालियन और नेपाली सेना के समकक्ष सैन्य बल अपने-अपने देशों में लंबे समय तक विभिन्न आतंकवाद विरोधी अभियानों के संचालन के दौरान प्राप्त अपने अनुभवों को आपस में साझा करेंगे। इस अभ्यास का पिछला संस्करण नेपाल में रूपेनडेही जिले के सालिजहांडी में 2019 में तीन से 16 दिसंबर तक हुआ था। सैन्य अभ्‍यास सूर्य किरण (Military Exercise 'SURYA KIRAN) एक वार्षिक आयोजन है। नेपाल और भारत में इसका आयोजन बारी-बारी से किया जाता है। इस सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास का मुख्य उद्देश्य भारत और नेपाल दोनों देशों की सेनाओं के मध्य बटालियन स्तर के संयुक्त प्रशिक्षण का आयोजन करना है।

प्रश्न -20 सितंबर 2021 से भारतीय सेना संयुक्त सैन्य  अभ्यास सूर्य किरण (Military Exercise 'SURYA KIRAN) किस देश की सेना के साथ करने जा रही है?
श्रीलंका 
रूस 
नेपाल 
बांग्लादेश 
उत्तर- नेपाल 

 

एशिया ओलंपिक परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष बने राजा रणधीर सिंह 
हाल ही में देश के अनुभवी खेल प्रशासक रणधीर सिंह (Randhir Singh) को एशियाई ओलंपिक परिषद (ओसीए) का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है बता दें की शेख अहमद अल फहद अल सबाह को जिनेवा की अदालत में जालसाजी करने का दोषी पाये जाने के बाद पद से हटना पड़ा था, जिस कारण यह नियुक्ति करनी पड़ी थी ।  रणधीर सिंह (Randhir Singh) पांच बार के ओलंपिक निशानेबाज और 1978 में एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता रह चुके हैं.   1991 से 2015 तक 24 साल तक भारतीय ओलंपिक संघ (ओसीए)के महासचिव रहे हैं। पांच बार के ओलंपियन निशानेबाज रणधीर इस समय ओसीए के मानद आजीवन उपाध्यक्ष हैं। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के 2001 से 2014 तक पूर्ण सदस्य रहने के बाद वह इसके मानद सदस्य बन गये। एशिया की ओलंपिक परिषद की स्थापना 16 नवंबर 1982 में की गयी थी. इसका मुख्यालय कुवैत सिटी, कुवैत में स्थित है.
 

प्रश्न -एशिया ओलंपिक परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है?
राजा रणधीर सिंह 
प्रवेश ठाकुर 
धर्मेंद्र चौटाला 
पृथ्वी कुमार 
उत्तर- राजा रणधीर सिंह 

अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस(International Day of Democracy)

15 सितंबर को विश्व स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस (International Day of Democracy) हर वर्ष  मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 2007 में एक प्रस्ताव के माध्यम से  लोकतंत्र के सिद्धांतों को बढ़ावा देने और बनाए रखने और दुनिया में लोकतंत्र की स्थिति की समीक्षा करने का अवसर प्रदान करने के लिए इस दिन को अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस (International Day of Democracy)  के रूप में स्थापित किया गया था।  2021 के अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस का विषय "भविष्य के संकटों का सामना करने में लोकतांत्रिक लचीलापन को मजबूत करना (Strengthening democratic resilience in the face of future crises)" है। साल 2007 में संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस(International Day of Democracy)
की पहल की गई थी। इसके बाद साल 2008 से इसकी शुरूआत की गई।

प्रश्न -अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस(International Day of Democracy) कब मनाया जाता है?
15  सितंबर 
16  सितंबर 
17  सितंबर 
18  सितंबर 
उत्तर-15 सितंबर